11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राजनीति की पिच पर चौके-छक्के लगाएंगे गौतम गंभीर, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और दिल्ली में पार्टी का प्रतिनिधि बन कर आगामी चुनाव भी लड़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Gambhir

अब राजनीति की पिच पर चौके-छक्के लगाएंगे गौतम गंभीर, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब राजनीति के गलियारों में गंभीर छक्के-चौके लगाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं और वह आगामी चुनाव में उतर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से की एक और मंत्री को हटाने की मांग

बीजेपी में शामिल होंगे गंभीर!

एक नामी अख़बार की ख़बर के मुताबिक गंभीर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी बल्लेबाज गंभीर को अपना प्रतिनिधि बना कर आगमी आम चुनाव में उतार सकती है। दिल्ली में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ये बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। गंभीर को अपना फेस चुनने की वजह उनका फेमस होना है।ऐसे में वह बीजेपी के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर को पार्टी में शामिल करने के लिए तैयारिया भी की जा चुकी है।

गंभीर ने क्रिकेट से नहीं लिया संन्यास

आपको बता दें कि गंभीर ने अभी तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। इसके बावजूद वह भाजपा का न्यौता स्वीकार कर सकते हैं। बता दें कि गौतम गंभीर दो साल से भारतीय टीम में नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बार बल्ला 2016 के टेस्ट मैच में उठाया था। वहीं, 2012 के बाद से उन्होंने एक भी वन डे मैच नहीं खेला है। बता दें कि भारत को 2007 के टी-20 विश्व कप और 2011 के एक दिवसीय वन डे विश्व कप को दिलाने में गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी।

दिल्ली डेयरडेविल्स का बनाया गया था कप्तान

इस बार उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनाया गया था। लेकिन खराब फॉर्म और टीम की लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में ही मैच खेलना बंद कर दिया और कप्तानी छोड़ दी। लेकिन इससे पहले दो सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को अपने नेतृत्व में ट्रॉफी दिला चुके हैं।

यह भी पढ़ें-7 साल की बच्ची को कई सालों से हवस का शिकार बना रहा था नाना, फिर अनाथालय छोड़कर भागा

गंभीर से पहले कई क्रिकेट राजनीति में आ चुके हैं

गौरतलब है कि गंभीर से पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद राजनीति में आ चुके हैं। इनमें नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कैफ, कीर्ति आजाद, प्रवीण कुमार, विनोद कांबली और मंसूर अली खान पटौदी के नाम शामिल हैं।