4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू एंड कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर स्थानान्तरित

सरकार छह महीने से शीतकालीन राजधानी जम्मू से चल रही थी। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए श्रीनगर स्थानान्तरित हो गई है,

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

May 09, 2016

Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti

श्रीनगर। ग्रीष्मकाल के लिए जम्मू एवं कश्मीर सरकार के श्रीनगर स्थानान्तरित होने पर सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सरकार छह महीने से शीतकालीन राजधानी जम्मू से चल रही थी। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए श्रीनगर स्थानान्तरित हो गई है, जिसे 'दरबार स्थानान्तरण' के रूप में वर्षों से उल्लेख किया जाता रहा है। यह परंपरा डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह ने शुरू की थी। दरबार से तात्पर्य है राजदरबार।

गत चार अप्रैल को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से महबूबा मुफ्ती जम्मू से सरकार चला रही थीं। वह अब यहां के सचिवालय में चली आई हैं, जहां मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों के लिए भी कार्यालय तथा आवास हैं।

सरकार के स्थानान्तरण पर करोड़ों रुपये खर्च होने और इसकी राजतांत्रिक उत्पत्ति के लिए 'दरबार स्थानान्तरण' की आलोचना की जाती रही है। हालांकि यह परंपरा इतनी मजबूत हो गई है कि इसे खत्म करने की सलाह को तुरंत संकीर्ण और क्षेत्रीय बता दिया जाता है।

ये भी पढ़ें

image