नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने एख बार फिर से तीन तलाक (तलाक-ए-विद्दत) को लेकर अध्यादेश जारी कर दिया है। इस अध्यादेश के बाद मुस्लिम महिलाओं को एक बार में तीन तलाक देने वाले पतियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस अध्यादेश के बाबत दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि अब मोदी सरकार को तीन तलाक के बाद हलाला और बहु-विवाह पर कानून बहुत जल्द बनाना चाहिए।