scriptDDC Election Results : कश्मीर में गुपकर तो जम्मू में केसरिया लहर, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी | DDC election results : saffron wave in Kashmir, BJP largest party in Kashmir | Patrika News
राजनीति

DDC Election Results : कश्मीर में गुपकर तो जम्मू में केसरिया लहर, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

अभी तक 280 में से 103 सीटों पर गुपकर आगे ।
कश्मीर घाटी की तीन सीटों सहित बीजेपी को 77 सीटों पर बढ़त।

नई दिल्लीDec 23, 2020 / 07:57 am

Dhirendra

ddc election

बीजेपी पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन कुल 280 में से 103 सीटों पर जीत हासिल कर चुका है। बीजेपी के खाते में 77 सीटें आई हैं। सिंगल पार्टी के रूप में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस को 23, अपनी पार्टी 10 और अन्य के खाते में 65 सीटें जाने का अनुमान है।
K DDC Results: मोदीमय हुआ जम्मू-कश्मीर, 75 सीटें जीतकर BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी

चुनाव परिणामों से साफ है कि जम्मू क्षेत्र में बीजेपी मजबूती बनाए हुए है। घाटी के पुलवामा और बांदीपुरा सहित तीन आतंक प्रभावित क्षेत्रों में बीजेपी के प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल हुए हैं। वहीं नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन गुपकर का प्रदर्शन कश्मीर घाटी और जम्मू के पीर पंजाल और चेनाब घाटी क्षेत्रों में बेहतर है।
डीडीसी चुनाव परिणाम

1. जम्मू – कश्मीर

गुपकर – 103

बीजेपी – 77

अपनी पार्टी – 10

कांग्रेस — 23

अन्य – 65

2. कश्मीर प्रभाग

गुपकर – 87
बीजेपी – 3

अपनी पार्टी – 08

कांग्रेस – 08

अन्य – 32

3. जम्मू प्रभाग

बीजेपी — 74

गुपकर — GUPKAR

अपनी पार्टी — 02

कांग्रेस — 15
अन्य — 33

Home / Political / DDC Election Results : कश्मीर में गुपकर तो जम्मू में केसरिया लहर, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो