संघ ने पांच लाख घरों में जनसंपर्क करने की भी रणनीति बनाई है। इस दौरान देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए संघ के कार्यकर्ता वोट की अपील करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों के जरिए असंतुष्ट मतदाताओं को भी विभिन्न तर्कों से संतुष्ट करने की कोशिश होगी। किसी को विचारधारा के आधार पर मनाया जाएगा तो किसी को भाजपा शासित राज्यों की सफल योजनाओं का हवाला दिया जाएगा।
हर बूथ से अधिकतम वोट डलवाएंगे स्वयंसेवक
लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान से हुए नुकसान को देखते हुए संघ के स्वयंसेवक अधिकतम मतदान के लिए भी प्रेरित करेंगे। दिल्ली में 13 हजार से अधिक बूथों पर कैसे अधिक से अधिक वोट डलवाए जाएं, इसको लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है।