scriptDelhi Assembly Election 2020: Due to this reason demand of election strategists at every level increased | Delhi Assembly Election 2020: इस वजह से हर स्तर पर इलेक्शन स्ट्रेटजिस्टों की बढ़ी पूछ | Patrika News

Delhi Assembly Election 2020: इस वजह से हर स्तर पर इलेक्शन स्ट्रेटजिस्टों की बढ़ी पूछ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2020 03:07:39 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

  • इलेक्शन स्ट्रेटजिस्ट प्रत्याशी की सोच, रणनीति, मतदाताओं के रुझानों को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं।
  • चुनावी रणनीतिकाराें के लिए कमांड सेंटर की तरह काम करता है वार रूम ।

war_room.jpeg
नई दिल्ली। लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकायों के चुनावों को भारतीय लोकतंत्र का महापर्व माना जाता है। इस पर्व को दशकों पूर्व तक राजनेता अपने तरीके से लेते रहे, लेकिन चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर गतिविधि का संचालन अब प्रोफेशनल तरीके से होने लगा है। यही वजह है कि पिछले कुछ चुनावों में इलेक्शन स्ट्रेटजिस्टों की भूमिका में काफी इजाफा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.