19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारी, आप सरकार के लिए लाई नया नारा

Delhi Assembly Election 2020 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए BJP लाई नया नारा

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

नई दिल्ली। साल 2020 की शुरुआत में ही राजधानी दिल्ली में चुनावी दंगल ( delhi assembly election ) शुरू होने वाला है। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर निशाने साधना शुरू कर दिए हैं। सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ( Aam Admi Party ) को घेरने के लिए विरोधियों ने भी कमर कस ली है। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए नया नारा निकाला है।

प्रदेश की अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) सरकार पर पलटवार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नया नारा लेकर आई है। आप सरकार पर पलटवार करने के लिए बीजेपी तमाम रैलियों में इस नारे का इस्तेमाल करेगी।

देशभर में बदली मौसम की चाल, इन राज्यों में सर्दी कर देगी बेहाल

ये है नया नारा
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए जो नारा निकाला है उसमें एका काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। 'पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल'।

दिल्ली में बीजेपी की तमाम रैलियों में इस नारे के माध्यम से केजरीवाल सरकार पर हमला करने की तैयारी है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक केजरीवाल सरकार के समर्थन में अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल का नारा लगाते हैं।

पार्टी के तमाम बैनर और पोस्टर पर इस नारे का इस्तेमाल केजरीवाल के समर्थन में किया जाता है।

दिल्ली में आगामी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए केजरीवाल सरकार नेन राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक की मदद ली है जिसे अच्छे दिन का नारा नरेंद्र मोदी के समर्थन में 2014 में बुलंद किए जाने के लिए जाना जाता है।

प्रशांत किशोर ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 2015 और पंजाब चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए 2017 में अपनी सेवाएं दी थी कई वादे किए इन नारों के अलावा केजरीवाल ने संविधान क्लब टाउन हॉल में लोगों के तमाम सवालों के भी जवाब दिए।

उन्होंने महिला सुरक्षा, मुफ्त इलाज सहित सस्ती बिजली से जुड़े अहम मसलों पर लोगों के सवालों के जवाब दिए।

वह लोगों से वादा करते हैं कि आने वाले समय में वह दिल्ली को और साफ सुथरा करेंगे अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता है। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली को साफ करेंगे, गलियों और सड़कों को साफ करेंगे। हम दिल्ली को इतना साफ करेंगे कि आपको दिल्लीवाला होने पर गर्व होगा।