
दिल्ली के रिठाला स्थित ज्वैलरी शॉप में बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) में आज 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले राजधानी में बड़ा मामले सामने आया। मतदान से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के चुनावी रण में सियासी दल आक्रामक नजर आए। रिठाला विधानसभा क्षेत्र के बुध विहार इलाके में स्थित एक दुकान में लोगों ने काफी देर तक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) को बंधक ( Mortgage ) बना लिया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) को एक आभूषणों की दुकान में बंधन बनाया गया। वहीं बाहर खड़े लोगों का आरोप था कि बीजेपी नेता लोगों को नोट बांटने आए हैं।
मतदान से ठीक पहले इस सीट पर हाई वॉल्टेज हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री को बंधक बनाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर भी आना शुरू हो गईं। इसके बाद देखते ही देखते दुकान के बाहर हंगामा खड़ा हो गया।
इस पूरे मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी वो भी तुरंत आभूषणों की दुकान पर पहुंच गई। उधर आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
आप नेताओं की मानें तो गिरिराज सिंह रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रुपये बांटते पकड़े गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इस संबंध में वीडियो भी ट्वीट किया है, और आरोप लगाया है कि गिरिराज सिंह लोगों में पैसे बांट रहे थे।
इस बारे में डीसीपी रोहणी ने कहा है कि गिरिराज सिंह अपने पीएसओ के साथ निजी कार्य से विजय विहार में एक आभूषण विक्रेता से मिलने पहुंचे थे।
इसके बाद शाम 6 बजकर 45 मिनट पर गिरिराज सिंह के पीएसओ ने ही पीसीआर कॉल कर शिकायत की थी कि आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता दुकान के बाहर जमा होकर हंगामा कर रहे हैं। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और गिरिराज सिंह को वहं से बाहर निकाला।
Updated on:
08 Feb 2020 10:33 am
Published on:
08 Feb 2020 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
