
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीसी चाको का इस्तीफा
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है। पार्टी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Delhi congress president subhash chopra) के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली प्रदेश प्रभारी दिल्ली पीसी चाको (PC Chacko ) ने भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पीसी चाको ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।
सुभाष चोपड़ा ने भेजा इस्तीफा
इससे पहले चुनाव नतीजे आने के बाद मंगलवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया । बता दें कि 70 विधानसभा सीट में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि 8 सीटों पर बीजेपी सिमट गई है।
इससे पहले पीसी चाको ने विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि वर्ष, 2013 में ही कांंग्रेस की स्थिति खराब होने लगी थी, जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं। निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी के बढ़ने के पीछे कांग्रेस के वोट बैंक का है। जब तक आम आदमी पार्टी है, तब तक कांग्रेस नहीं आगे बढ़ सकती है।
इससे पहले पीसी चाको पर शीली दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने गंभीर आरोप लगाए थे। संदीप दीक्षित ने तो चाको पर अपनी मां शीला दीक्षित की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि पीसी चाको मेरी मां को लगातार मानसिक उत्पीड़न करते थे। जिस कारण उनका निधन हुआ। संदीप दीक्षित ने पीसी चाको को लीगल नोटिस भी भेजा था।
Updated on:
12 Feb 2020 03:17 pm
Published on:
12 Feb 2020 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
