
बदरपुर से APP विधायक नारायण शर्मा का इस्तीफा
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ दल आम आदमी पार्टी ( AAP ) में घामासान मचा है। आप के बदरपुर सीट से विधायक नारायण दत्त शर्मा ( AAP MLA ND Sharma ) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
एनडी शर्मा ने आप पर पैसे देकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था।
एनडी शर्मा के अनुसार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) ने उनको अपने आवास पर बुलाया था।
आरोप है कि इस दौरान सिसोदिया ने उनसे कहा कि राम सिंह (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपये देकर अपने निर्वाचन क्षेत्र का टिकट चाहते हैं।
एनडी शर्मा ने कहा कि सिसोदिया ने उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की। लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि अब वह निर्दलीय उम्मीदवार ( Idependent candidate ) के रूप में चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
आप ने बदरपुर से कांग्रेस छोड़कर आए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है।
इस पर बदरपुर सीट से सीटिंग विधायक नारयण दत्त शर्मा ने पार्टी पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया। एनडी शर्मा ने कहा कि दुनिया भर में ईमानदारी का ढोल पीटने वाली आम आदमी पार्टी से भ्रष्टाचारी कोई और अन्य दल नहीं है।
Updated on:
15 Jan 2020 12:27 pm
Published on:
15 Jan 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
