
मांकन से पहले अरविंद केजरीवाल का रोड शो
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) कल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र ( New Delhi Constituency ) से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इसी निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर से लेकर हनुमान मंदिर तक रोड शो निकाला।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नामांकन के लिए निकलते से पहले अपनी मां का आर्शीवाद लिया। वहीं, उनका नामांकन सोमवार को टाल दिया गया।
रोड शो की वजह से वह दोपहर 3 बजे तक एसडीएम दफ्तर नहीं पहुंच पाए। अब वह कल यानी मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे।
केजरीवाल ने 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में क्रमश: 53.46 और 64.34 प्रतिशत मत हासिल कर जीत दर्ज की थी। दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान हो रहा है और मतगणना 11 फरवरी को होगी।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने नई दिल्ली सीट से अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
Updated on:
21 Jan 2020 07:45 am
Published on:
20 Jan 2020 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
