26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में भाजपा सांसद गौतम गंभीर के गुमशुदगी के पोस्टर, पूछा- कहीं देखा है इनको?

इंदौर में जलेबी और पोहे खा रहे गौतम गंभीर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल राजधानी में पूर्वी दिल्ली में भाजपा सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के लगे पोस्टर  

2 min read
Google source verification
c4.png

दिल्ली। इंदौर में जलेबी और पोहे खा रहे गौतम गंभीर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दिल्ली में उनके लापता होने के पोस्टर लग रहे हैं।

राजधानी में पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगे हैं।

ITO इलाके में पेड़ों और दीवारों पर चिपके इन पोस्टरों पर लिखा है ''क्या आपने इनको गौतम गंभीर को कहीं पर देखा है। आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था।

तब से वो लापता हैं। पूरी दिल्ली इनको ढूंढ रही है।

...जब बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत से टूट गए थे बाल ठाकरे, कार्टूनिस्ट से ऐसे बने थे किंग मेकर

दिल्ली की सियासत में भाजपा सांसद गौतम गंभीर को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब इस हफ्ते दिल्ली में प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक थी।

इस बैठक में अन्य नेताओं के साथ सांसद गौतम गंभीर को भी शामिल होना था। लेकिन वो इस बीच भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टैस्ट मैच की कमेंट्री करने इंदौर जा पहुंचे।

जबकि बैठक में शामिल जगदंबिका पाल समेत अन्य नेताओं पर इस पर नाराजगी जताई।

इसी बीच गौतम गंभीर और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का जलबी और पोहा खाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

महाराष्ट्र: पुणे में NCP कोर कमेटी की बैठक आज, सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा

BREAKING: अभी-अभी भाजपा को लगा करारा झटका, महाराष्ट्र में CM पद के लिए नाम फाइनल!

तस्वीर के वायरल होते ही आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर को लेकर तमाम सवाल खड़े कर दिए। आप ने गौतम गंभीर पर प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया।

वहीं, गौतम गंभीर ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनको गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो जी भर कर दीजिए।