scriptदिल्ली में भाजपा सांसद गौतम गंभीर के गुमशुदगी के पोस्टर, पूछा- कहीं देखा है इनको? | Delhi: Missing posters of BJP MP and former cricketer Gautam Gambhir | Patrika News

दिल्ली में भाजपा सांसद गौतम गंभीर के गुमशुदगी के पोस्टर, पूछा- कहीं देखा है इनको?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2019 10:07:08 am

Submitted by:

Mohit sharma

इंदौर में जलेबी और पोहे खा रहे गौतम गंभीर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
राजधानी में पूर्वी दिल्ली में भाजपा सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के लगे पोस्टर

 

c4.png

दिल्ली। इंदौर में जलेबी और पोहे खा रहे गौतम गंभीर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दिल्ली में उनके लापता होने के पोस्टर लग रहे हैं।

राजधानी में पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगे हैं।

ITO इलाके में पेड़ों और दीवारों पर चिपके इन पोस्टरों पर लिखा है ”क्या आपने इनको गौतम गंभीर को कहीं पर देखा है। आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था।

तब से वो लापता हैं। पूरी दिल्ली इनको ढूंढ रही है।

…जब बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत से टूट गए थे बाल ठाकरे, कार्टूनिस्ट से ऐसे बने थे किंग मेकर

https://twitter.com/ANI/status/1195904533722873856?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली की सियासत में भाजपा सांसद गौतम गंभीर को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब इस हफ्ते दिल्ली में प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक थी।

इस बैठक में अन्य नेताओं के साथ सांसद गौतम गंभीर को भी शामिल होना था। लेकिन वो इस बीच भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टैस्ट मैच की कमेंट्री करने इंदौर जा पहुंचे।

जबकि बैठक में शामिल जगदंबिका पाल समेत अन्य नेताओं पर इस पर नाराजगी जताई।

इसी बीच गौतम गंभीर और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का जलबी और पोहा खाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

महाराष्ट्र: पुणे में NCP कोर कमेटी की बैठक आज, सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा

c2.png

BREAKING: अभी-अभी भाजपा को लगा करारा झटका, महाराष्ट्र में CM पद के लिए नाम फाइनल!

तस्वीर के वायरल होते ही आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर को लेकर तमाम सवाल खड़े कर दिए। आप ने गौतम गंभीर पर प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया।

वहीं, गौतम गंभीर ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनको गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो जी भर कर दीजिए।

 

c.png
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो