11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली अध्यादेश बिल राज्यसभा में पेश, कांग्रेस बोली- दिल्ली में सुपर CM चाहती है केंद्र सरकार

Delhi Ordinance Bill: दिल्ली में सेवाओं के अधिकार संबंधी बिल लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश कर दिया गया। बिल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया।  

less than 1 minute read
Google source verification
 Delhi Ordinance Bill introduced in Rajya Sabha

दिल्ली में सेवाओं के अधिकार संबंधी बिल लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश कर दिया गया। बिल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया। बिल को पेश करते समय विपक्ष के नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस ने इस बिल का विरोध करने के साथ ही केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है।

अमित शाह ने पेश किया बिल

दिल्ली में अधिकारियों के सेवाओं और ट्रांसफर, पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक (दिल्ली सेवा बिल) गुरुवार को लोकसभा से पारित हो गया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर करीब 2 बजे के करीब राज्यसभा में इस बिल को पेश किया। सूत्रों के मुताबिक ये बिल आज ही चर्चा होने के बाद राज्यसभा से भी पास हो जाएगा।


राज्यसभा में बिल को पास होने के लिए कितने वोटों की दरकार?

राज्यसभा में इस समय कुल सांसद 238 हैं। बहुजन समाज पार्टी का इस समय राज्यसभा में 1 सांसद है। खबर है कि बसपा वोटिंग के समय बिल का बायकॉट कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सदन में कुल 237 सांसद मौजूद रहेंगे। ऐसे में0 सरकार को बहुमत के लिए 119 सांसदों की जरूरत पड़ेगी। सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर आज सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को 26 INDIA गठबंधन के नेताओं और सांसदों का समर्थन प्राप्त है।

ये भी पढ़ें: क्या स्पेशल 26 बचा पाएंगे केजरीवाल की दिल्ली! जानिए क्या है राज्यसभा में BJP का अंकगणित