27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में आज सनी देओल, प्रवेश वर्मा के लिए करेंगे रोड शो

भाजपा में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल गुरुवार को दिल्ली में शो रोड शो करेंगे। सनी पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के लिए वोट मांगेंगे। सनी देओल को BJP ने पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

May 09, 2019

sunny deol

दिल्ली में आज सनी देओल, प्रवेश वर्मा के लिए करेंगे रोड शो

नई दिल्ली। पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल गुरुवार को दिल्ली में शो रोड शो करेंगे। सनी यहां पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के लिए प्रचार कर वोट मांगेंगे। आपको बता दें कि सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा में शामिल होने के बाद सनी पार्टी के लिए लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

धनबाद में बोले अमित शाह- 'भारत के टुकड़े करने की बात कहने वालों की जगह सलाखों के पीछे'

तय कार्यक्रम के अनुसार सनी देओल राजधानी की पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर रोड शो करेंगे। यह रोड शो शाम पांच बजे शुरू होगा। पार्टी ने सनी के रोड शो में हजारों की तदाद में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने का दावा किया है। यह रोड शो हरि नगर डिपो से होते हुए वाया जेल रोड होकर सुभाष नगर मोड़ पहुंचेगा और यहीं पर इसका समापन कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार सनी देओल भाजपा में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए सनी देओल उम्मीदवारों की लगातार डिमांड में बने हुए हैं। यही वजह है कि वह चुनाव प्रचार में लगातर व्यसत हैं। सनी देओल यूपी के रायबरेली और फूलपुर से लेकर प्रयागराज तक में रोड शो कर चुके हैं।

त्रिपुरा पश्चिमी सीट के 168 पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग ने रद्द किया चुनाव, अब 12 मई को पुनर्मतदान

आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बाद सनी देओल परिवार के तीसरे ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने राजनीति में प्रवेश किया है। यह इत्तेफाक ही है कि परिवार के तीनों ही सदस्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। इससे पहले सनी के पिता धर्मेंद्र भी भाजपा के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से सांसद रह चुके हैं। जबकि हेमा मालिनी भी मथुरा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। अब भाजपा ने सनी देओल को गुरदासपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.