12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Violence: कांग्रेस ने अमित शाह से इस्तीफा और पीएम मोदी से मांगा जवाब

गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस को हंगामेदार प्रदर्शन दिल्ली दंगा पर सदन में चर्चा कराने पर आड़ी कांग्रेस शशि थरूर ने जिम्मेदारी तय करने की मांग की

2 min read
Google source verification
congress.jpeg

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने संसद के अंदर और बाहर हंगामा मचाया। कांग्रेस के हंगामे को देखते हुए सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोपहर दो बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने दिल्ली हिंसा में 46 लोगों के मारे जाने का विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Modi ) और गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही कांग्रेस हिंसा को लेकर पीएम मोदी से जवाब और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को दिल्ली दंगों के मुद्दे पर संसद में घेरने के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग भी की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए की वह खुद इस मुद्दे पर जवाब दें। एक ओर जहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है वहीं पार्टी के सांसद शशि थरूर ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। थरूर ने कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार का विषय है। हम गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं।

थरूर ने आगे कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह इस विषय पर जवाब दें। थरूर ने कहा 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री कहां हैं? वह इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? दिल्ली में इतने लोग मर गए हैं और प्रधानमंत्री पूरी तरह से खामोश हैं। उन्हें सदन में जवाब देने की जरूरत हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को लोकसभा में इस बाबत चर्चा की मांग की और इस मुद्दे को लेकर नोटिस दिया। वहीं, सरकार ने जवाब में कहा कि वह नियमानुसार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

जानकारी के मुताबिक संसद परिसर में प्रदर्शन से पहले पार्टी सांसदों ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एक रणनीतिक बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के भीतर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। बापू की प्रतिमा के सामने राहुल गांधी की अगुवाई में मौजूद कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग वाले बैनर और तख्तिया ले रखी थीं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री इस्तीफा दो और नफरत की भाषा बंद करो के नारे लगाए हैं।

दिलाई राजधर्म की याद
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने चार दिन पहले केन्द्र सरकार को राजधर्म की याद दिलाते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा लेने की मांग की थी। कांग्रेस का आरोप है कि शाह ने इस मामले में अपने दायित्व का उचित निर्वाह नहीं किया है। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में पिछले दिनों भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।