8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्लीवासियों ने ‘आप’ के फर्जी विकास मॉडल को किया खारिज, यहां भी उल्टी गिनती शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया में भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) के फर्जी विकास मॉडल को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का यह फैसला आने वाले समय में पंजाब के लिए भी संकेत है, जहां आम आदमी पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
delhi assembly election

delhi assembly election

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) के फर्जी विकास मॉडल को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का यह फैसला आने वाले समय में पंजाब के लिए भी संकेत है, जहां आम आदमी पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

दिल्लीवासियों से सीख ले पंजाब की जनता

खन्ना ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आप ने झूठे वादों और दिखावटी दावों से जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पंजाब में सरकार की गलत बयानी और वादाखिलाफी ने उसका असली चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने दिल्ली की जनता के फैसले को सराहनीय बताते हुए पंजाब की जनता से भी अपील की कि वे दिल्लीवासियों से सीख लें और आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार रहें।

पंजाब में भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आवश्यकता

खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और इसी वजह से पंजाब में भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही देशहित में ईमानदार फैसले ले सकती है, जबकि अन्य पार्टियां महज दिखावे की राजनीति कर जनता को गुमराह करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथित ईमानदारी का पर्दाफाश तब हुआ जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने ईमानदारी का ढोंग रचकर पंजाब में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। खन्ना ने पंजाब की जनता से अपील की कि वे आप सरकार की नाकामियों को पहचानें और आने वाले चुनावों में भाजपा को मजबूत जनादेश देकर प्रदेश में एक नई विकास यात्रा की शुरुआत करें।

यह जीत मोदी की महा-विकास योजना के लिए वोट है: छीना

अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने दिल्ली में पार्टी की भारी जीत की सराहना करते हुए इसे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'महा-विकास' के दृष्टिकोण के लिए वोट बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने मोदी के नेतृत्व और राष्ट्र के विकास एवं प्रगति के उनके एजेंडे में विश्वास जताया है। छीना ने गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा द्वारा पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।

आपने जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया

उन्होंने कहा, लोगों को केजरीवाल और उनके साथियों का असली चेहरा पता चल गया है। छीना ने कहा कि आप ने वादे तो कुछ किए लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया और लोगों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मोदी की जीत का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास और जनता के लिए सामान्य कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था । लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को अंतरराष्ट्रीय मानकों का शहर बनाने की योजना तैयार करने के पार्टी के एजेंडे के पक्ष में फैसला दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर और दिल्ली में सभी वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी जिन्होंने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक प्रचार किया।