नई दिल्ली। रफाल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलंदे के एक बयान ने भारत की सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है। जहां एक ओर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष अपने पुराने बयान पर कायम है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति ओलांदे के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि रफाल डील में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘देश का चौकीदार चोर है, कांग्रेस आश्वस्त है कि पीएम मोदी भ्रष्ट हैं’। बता दें कि ओलांदे ने अपने एक बयान में कहा है कि रफाल डील में भारतीय उद्योगपतियों को शामिल किए जाने के संबंध में फ्रांस की सरकार का कोई योगदान नहीं है।