
Devendra Fadnavis Detained By Mumbai Police Demanding Resignation of Nawab Malik
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) समेत पार्टी के अन्य नेताओं को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया। नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकालने को लेकर मुंबई पुलिस ने ये कार्रवाई की। फडणवीस के साथ पुलिस ने प्रवीण दरेकर, आशीष शेलार, गिरीश महाजन, नीतीश राणे, मंगल प्रभात लोढ़ा और निरंजन दावकरे को भी गिरफ्तार किया। पूर्व सीएम पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
नवाब मलिक गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच बीजेपी के कई नेता लगातार नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - दाऊद मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की ED कस्टडी खत्म, कोर्ट ने अब 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
हिरासत में लिए जाने से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे या उन्हें कैबिनेट से हटाए जाने की बीजेपी की अपील पर बयान देने की मांग की। इसके बाद बीजेपी सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
125 घंटे की रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव भी दिखाई
दरअसल फडणवीस तीन मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा के अंदर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए दावा किया था कि इस पेन ड्राइव में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग है।
इस रिकॉर्डिंग को देख कर पता चलता है कि किस तरह महाराष्ट्र सरकार उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं जिनमें गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, जयकुमार रावल और चंद्रशेखर बावनकुले शामिल हैं उन्हें फंसाने के लिए साजिश रच रही है।
पुलिस वाले भी साजिश में शामिल
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान आरोप लगाया कि इस साजिश में राज्य के कुछ पुलिस वाले भी शामिल हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि पूरे मामले में सीबीआई अपनी जांच करे।
संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर उठाए सवाल
उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी पलटवार करते हुए केंद्रीय एजेंसियों पर ही सवाल उठाए। उन्होंने नेताओं को फंसाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की बात कही। उन्होंने नवाब मलिक के खिलाफ फडणवीस की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को भी खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया।
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के बाद साथ ले गए ED के अधिकारी
Published on:
10 Mar 2022 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
