30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bengal Panchayat Election: हिंसा पर भड़के दिग्विजय सिंह बोले- मैं ममता बनर्जी का प्रशंसक, बंगाल में जो हुआ वह भयावह

Bengal Panchayat Election: बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में जो हो रहा है वह भयावह है। मैं ममता के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं लेकिन जो हो रहा है वह अक्षम्य है।

2 min read
Google source verification
  digvijay-said-i-am-fan-mamta-banerjee-happened-in-bengal-is-horrifying


बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं ममता बनर्जी का प्रशंसक रहा हूं। लेकिन राज्य में चुनाव के दौरान हुई हिंसा बहुत ही भयावह है। यह हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। बता दें कि शनिवार को बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में करीब 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य चुनाव के आदेश पर आज फिर से 696 बूथों पर मतदान कराया जाएगा।

बंगाल में जो हुआ वह भयावह- दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा पर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बंगाल में पंचायत चुनाव में जो हो रहा है वह भयावह है। मैं ममता के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं लेकिन जो हो रहा है वह अक्षम्य है। हम जानते हैं कि आपने सीपीएम शासन में इसी तरह की स्थिति का बहादुरी से सामना किया था लेकिन अब जो हो रहा है वह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।” पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट ऐसे समय आया है जब ममता बनर्जी और कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने पर विचार कर रहे है।

प्रदेश के 696 बूथों पर दोबारा होगा मतदान

चुनाव में हिंसा, बूथ कैपचरिंग की कई घटनाओं के बाद राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा किया कि बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 696 बूथों पर सोमवार को पुनर्मतदान होगा, जहां ग्रामीण चुनाव के लिए मतदान शून्य घोषित कर दिया गया है। शनिवार को हिंसा से प्रभावित पंचायत चुनावों में, लोगों ने 2.06 लाख उम्मीदवारों के लिए 61,636 बूथों पर वोट डाले थे, जो राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली की 73,887 सीटों के लिए चुनाव मैदान में थे।

पंचायत चुनाव में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत-रिपोर्ट

बंगाल में जब से चुनाव का ऐलान हुआ तब से लेकर आज तक तकरीबन 40 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। नामांकन के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट ने तो राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर राज्य में चुनाव के नाम पर हिंसा का दौर ही जारी है तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है? जब राज्य में हालात काबू हो जाएगे तो चुनाव करा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बंगाल के लिए उदाहरण है यूपी के चुनाव: दोगुनी आबादी और सीटें होने के बावजूद यहां चुनाव में कोई दंगा नहीं