26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा से निकाले गए नेता जय प्रकाश सिंह का एक और विवादित बयान, गाय हमारी माता नहीं हो सकती

गाय कम चारा खाके ज्‍यादा दूध देने वाली हो सकती है लेकिन किसी की सूरत में माता नहीं हो सकती।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Jul 17, 2018

jp singh

बसपा से निकाले गए नेता जय प्रकाश सिंह का एक और विवादित बयान, गाय हमारी माता नहीं हो सकती

नई दिल्‍ली। कुछ देर पहले बसपा से निकाले गए नेता व पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष ने एक बार विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने गौर रक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि गाय एक अच्‍छी पशु हो सकती है। कम चारा खाके ज्‍यादा दूध देने वाली हो सकती है लेकिन गाय किसी की सूरत में माता नहीं हो सकती। माता वो ही हो सकती है जिसने हमें जन्‍म दिया है। गाय तुम्‍हारी माता होगी, हमारी माता तो वो है जिसने हमें जन्‍म दिया है।

राहुल गांधी को बताया विदेशी मूल का
गौ रक्षा के मुद्दे पर बयान देने से पहले सोमवार को बसपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष जय प्रकाश सिंह ने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की जोनल मीटिंग में कहा था कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी से ज्‍यादा अपनी मां सोनिया जैसा दिखते हैं। सोनिया जी विदेशी मूल की हैं। इसलिए राहुल जी कभी पीएम पद के उम्‍मीदवार नहीं हो सकते, क्‍योंकि वो भी विदेशी मूल जैसा ही देखते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस बात का भी संकेत दिया था कि इस पद के लिए बसपा प्रमुख मायावती पीएम पद की सबसे बेहतर दावेदार हैं।

शीर्ष अदालत को मॉब लिंचिंग बर्दाश्‍त नहीं
आपको बता दें कि कुछ देर पहले देशभर में गौरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कानून बनाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। ऐसे में मॉब लिंचिंग पर मोदी सरकार को कानून बनाना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केन्द्र और राज्य 4 हफ्ते में गाइडलाइंस भी लागू करे। इस मामले पर 3 जुलाई को हुई अंतिम सुनवाई में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा था कि यह कानून का मामला है और इस पर रोक लगाना हर राज्य की जिम्मेदारी है।