9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुर्का घर पर पहनें, एग्जाम हॉल में नहीं! 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले नितेश राणे ने की ये मांग

Nitesh Rane Burqa Ban: बीजेपी नेता ने अगले महीने होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 29, 2025

Nitesh Rane on burqa ban

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) ने स्कूल शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे (Dada Bhuse) को पत्र लिखा है। राणे ने मांग की है कि दसवीं-बारहवीं (SSC HSC Board Exam) की बोर्ड परीक्षाओं में बुर्का पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इससे नकल की संभावना बढ़ जाती है और कभी-कभी कानून-व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो जाती है।

बीजेपी नेता नितेश राणे ने बुधवार को राज्य के शिक्षा मंत्री दादा भुसे को पत्र लिखा है। इसमें राणे ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में संभावित नकल की चिंताओं का हवाला देते हुए अनुरोध किया है कि 10वीं (SSC Board Exam) और 12वीं (HSC board exam) बोर्ड परीक्षा केंद्रों में किसी को भी बुर्का पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़े-सैफ अली खान को सच में चाकू लगा या एक्टिंग की… शिवसेना नेता के बाद BJP के मंत्री ने उठाये सवाल

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए नितेश राणे ने कहा, "हमारी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। जो नियम हिंदू छात्रों पर लागू होते हैं, वही मुस्लिम छात्रों पर भी लागू होने चाहिए। जिन्हें बुर्का या हिजाब पहनना हैं वे अपने घरों में इसे पहन सकते हैं। लेकिन परीक्षा केंद्रों पर उन्हें अन्य छात्रों की तरह ही अपनी परीक्षा देनी चाहिए। ऐसा देखा गया है कि बुर्का पहनकर आने वाले धोखाधड़ी और नकल की घटनाओं में शामिल रहे हैं। यह सब महाराष्ट्र में नहीं होना चाहिए, इसलिए मैंने संबंधित मंत्री को पत्र लिखा है।"

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘यदि परीक्षा देने आये छात्रों को बुर्का पहनने की अनुमति दी गई तो यह पता लगाना कठिन हो जाएगा कि नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या अन्य साधनों का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इससे सामाजिक और कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिससे कई छात्रों पर इसका असर पड़ सकता है।’’

राणे ने कहा, ‘‘10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जरुरत हो तो जांच के लिए महिला पुलिस अधिकारी या महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया जाना चाहिए। ये परीक्षाएं छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन्हें पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए, जिसमें कोई गड़बड़ी न हो।’’

फिलहाल स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। राज्य में दसवीं कक्षा यानी एसएससी की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से जबकि 12वीं कक्षा एचएससी बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी।

कंकावली से बीजेपी विधायक नितेश राणे पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता नारायण राणे के बेटे है और अभी महाराष्ट्र सरकार में मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री है।