10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम चुनाव में पुलिस की भूमिका निभाएगा मतदाता, धांधली रोकने को चुनाव आयोग लॉंच करेगा ई-नेत्र ऐप

चुनाव आयोग ने इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉंच करने वाला है, जिसका नाम ई-नेत्र रखा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 24, 2018

Lok Sabha election

आम चुनाव में पुलिस की भूमिका निभाएगा मतदाता, धांधली रोकने को चुनाव आयोग लॉंच करेगा ई—नेत्र ऐप

नई दिल्ली। मतदान के दौरान भ्रष्टाचार रोकने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉंच करने वाला है, जिसका नाम ई-नेत्र रखा गया है। यह एप्लीकेशन मतदान के दौरान पुलिस की भूमिका निभाएगा। यही नहीं चुनाव में अगर कोई प्रत्याशी धन बल का इस्तेमाल करता है या फिर मतदाताओं को शराब या पैसा देकर लुभाने का प्रयास करता है तो उस पर कार्रवाई के लिए भी यह ऐप मददगार साबित होगा।

गुजरात: शराब नहीं मिली तो भाजपा नेता ने मां-बेटी के साथ की अभद्रता, गाड़ी से खींचा

एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त प्रकाश रावत ने इसकी जानकारी दी। रावत ने कहा कि चुनाव में धांधली रोकने के लिए चुनाव आयोग के आईटी सेल ने एक ऐप तैयार की है। इस ऐप को खासतौर पर 2019 आम चुनाव के लिए तैयार किया गया है। जबकि पायलट प्लान के अंतर्गत ऐप का इस्तेमाल चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि ऐसा ही इस्तेमाल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी किया गया था। इसके लिए बंगलूरू नगर निगम की ओर से चुनाव आयोग के लि एक हू-ब-हू ऐप तैयार की गई थी, लेकिन विलंब होने के कारण चुनाव में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सका था। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार कर्नाटक चुनाव के दौरान केवल 800 लोग ही यह ऐप डाउनलोड कर पाए थे। बता दें कि आने वाले दिनों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम व मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। आयोग ने इन चुनावों में ई-नेत्र ऐप का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।

पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने पर बोले भाजपा नेता- जम्मू-कश्मीर में था भेदभाव वाला माहौल

चुनाव आयोग के अनुसार अब एक महीने के भीतर अंदर आयोग नई ऐप को लॉन्च करने वाला है। रावत ने बताया कि चुनाव के दौरान इस ऐप को डाउनलोड कर मतदाता और जिम्मेदार नागरिक चुनाव आयोग की सहायता कर सकते हैं। चुनाव में किसी भी तरह की धांधली और गड़बड़ी पाए जाने पर कोई भी शख्स इस ऐप पर फोटो, वीडियो या आॅडियो अपलोड कर चुनाव आयोग को भेज सकता है। आयोग शिकायत का संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई करेगा।