
विपक्षी एकता की अगली बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है। लेकिन इस बैठक में आम आदमी पार्टी के शामिल होने पर 23 जून के बाद से ही संशय बरकरार था। दिल्ली में आज पार्टी की PAC के बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने बैठक में शामिल होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद ने दी। पार्टी की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी एकता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए ।
आज PAC की बैठक में लिया फैसला
कांग्रेस के नेतृत्व में 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष एकता की अगली बैठक होने वाली है। इस बैठक में आप भी शामिल होगी। इसका फैसला पीएसी की बैठक में लिया गया। माना जा रहा था कि आप विपक्षी एकता की बैठक में शामिल नहीं होगी। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बैठक में शामिल होने का फैसला किया है। आप इस समय देश के दो राज्यों में सरकार चला रही है। वहीं, कई राज्यों में आप के कई विधायक है।
अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस के समर्थन से आप खुश
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे आप भी खुश है। बताया जा रहा था कि कांग्रेस नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित आप का समर्थन नहीं करना चाहते थे। लेकिन राहुल गांधी ने अपने नेताओं के खिलाफ जाकर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। इसके बाद आप आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इसे एक सकारात्मक विकास कहा है।
ये भी पढ़ें: पी चिदंबरम ने बताया कौन होगा 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, अध्यादेश को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
Updated on:
17 Jul 2023 09:13 am
Published on:
16 Jul 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
