
Election 2024 : लोकसभा 2024 की चुनावी जंग अभी से शुरू हो गई है। इसके साथ बिहार की राजनीति भी करवट ले रही है। लालू प्रसाद फिर से सक्रिय हैं और नीतीश कुमार विपक्ष का खेमा मजबूत करने में जुटे हुए हैं। राजनीति के पुराने खिलाड़ी अपने विपक्षियों पर किसी भी समय निशाना साधने में माहिर माने जाते हैं।
यह बात 31 अगस्त 2010 की है। मुलायम सिंह संसद में बोलने के लिए खड़े हुए कि तभी गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शरद जी, मुलायम सिंह और लालू जी सदन में समय बर्बाद करने के लिए बैठे हैं। इस पर लालू यादव भड़क गए और कहा कि साधु बाबा आपका काम है मंदिर में धंटी बजाना। घंटी बजाइए। साधु भी रहिएगा और एमपी भी रहिएगा।
उस समय लोकसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेंदारी इंद्र सिंह नामधारी निभा रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि कुछ भी रिकार्ड में नहीं जाएगा। उस समय मुलायम सिंह को बोलने का समय मिला था और उन्होंने भी योगी को कहा कि साधु बाबा बोलेगा। बाबा हैं मंदिर में पूजा करें। बाबा पुजारियों को भ्रमित करके जीतकर आ रहे हैं।
Published on:
23 Jun 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
