
Election commission
नई दिल्ली। देश के अंदर फिर से चुनावी बिगुल बहुत जल्द ही बजने वाला है और चुनाव आयोग इसकी तैयारियों में लग गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने 27 अगस्त यानि कि सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी चुनावों पर चर्चा की जाएगी। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को इस मीटिंग में आमंत्रित किया है। ये बैठक दिल्ली में ही होगी। जाहिर इसमें चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा करेगा।
इस साल विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने इस मीटिंग का आयोजन किया है। बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टियों से सलाह ली जाएगी।
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर ओपी रावत ने साफ किया था रूख
माना ये भी जा रहा है कि इस मीटिंग में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि एक दिन पहले ही खुद चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए निकट-भविष्य में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं को खारिज कर दिया था। रावत ने कहा कि दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए कानूनी ढांचा स्थापित किए जाने की जरूरत है।
इस साल चार राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
हाल के दिनों में ऐसी अटकलें थीं कि इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में निर्धारित विधानसभा चुनावों को टाला जा सकता है तथा उन्हें अगले साल मई-जून में लोकसभा चुनावों के साथ कराया जा सकता है। बता दें कि इस साल के अंत में इन तीनों राज्यों में चुनाव होने हैं।
Published on:
24 Aug 2018 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
