10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फरवरी के आखिरी सप्ताह में 5 राज्यों में घोषित हो सकते हैं चुनाव कार्यक्रम

- असम में सत्ता बचाने तो बंगाल और तमिलनाडु में पाने के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी बीजेपी - केरल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच सिमटे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाना चाहती है भाजपा

2 min read
Google source verification
panchayat election rajasthan

File Photo Patrika

नवनीत मिश्र

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम फरवरी के आखिर में घोषित हो सकती है। इस संभावना को देखते हुए राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज की है। भाजपा असम में सत्ता बचाने तो तमिलनाडु और बंगाल में सरकार में आने के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, वहीं केरल में सत्ताधारी लेफ्ट और मुख्य विपक्षी कांग्रेस नेतृत्व यूडीएफ के बीच मुकाबले को इस बार भाजपा त्रिकोणीय बनाना चाहती है। केरल में पहली बार तिरुवनंतपुरम में भाजपा का मेयर बनने से पार्टी उत्साहित है।

2021 में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी में 26 फरवरी को चुनाव कार्यक्रम घोषित हुए थे। तमिलनाडु में 6 अप्रैल तक चुनाव हो गए थे। इसी तरह पश्चिम बंगाल की संवेदनशीलता को देखते हुए आयोग ने कुल आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान कराए थे। असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल तक तीन चरणों में चुनाव हुए थे। सभी विधानसभाओं का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है।

राज्यों के सियासी समीकरण

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा के बीच मुख्य लड़ाई है। पिछली बार 3 से 77 सीटों पर पहुंची भाजपा इस बार जहां सत्ता में पहुंचने की कोशिश में है, वहीं टीएमसी की कोशिश अपने प्रदर्शन सरकार बचाने की। असम में फिर से फिर से सरकार रिपीट करने की कोशि में भाजपा जुटी है तो कांग्रेस इस बार सत्ता का किला भेदना चाहती है। तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके को भाजपा इस बार एआईएडीएमके व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चुनौती देने की कोशिश में है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बगैर एआईएडीएमके के लड़कर भी भाजपा दहाई में वोट शेयर पाने में सफल रही। केरल की बात करें तो यहां सत्ताधारी लेफ्ट नेतृत्व एलडीएफ और कांग्रेस नेतृत्व मुख्य विपक्षी यूडीएफ के बीच लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने चाहती है। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व एनडीए 19 प्रतिशत वोट हासिल कर तीसरी ताकत के रूप में उभर चुका है।

बंगाल

कुल 292
टीएमसी215
बीजेपी77

केरल

कुल सीट 140
लेफ्ट नेतृत्व एलडीएफ97
42

असम विधानसभा

कुल विधानसभा126
एनडीए75
कांग्रेस50

पुदुचेरी

कुल विधानसभा30
एनडीए16
युपीए 9
अन्य-5

तमिलनाडु

कुल 234
डीएमके+ 159
NDA :75