26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक क्लिक में जानें गुजरात के बड़े खिलाड़ियों का क्या है हाल?

गुजरात के बड़े खिलाड़ियों का हाल

2 min read
Google source verification

image

ashutosh tiwari

Dec 18, 2017

Narendra Modi,Rahul Gandhi,Congress,Gujarat election 2017,himachal assembly election,Gujarat Election Update

नई दिल्ली। गुजरात में वोटो की गिनती जारी है। अब तक आए रुझानों में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें मिली है। वहीं कांग्रेस 70 के आसपास चल रही है। आइए आपको बताते हैं कि गुजरात के सभी पार्टी के दिग्गज नेताओं का क्या हाल है।

अल्पेश ठाकोर
गुजरात में अल्पेश ठाकोर ओबीसी नेता हैं। अल्पेश ने राहुल गांधी का हाथ थामते हुए कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। वे फिलहाल राधनपुर सीट से अभी आगे हैं।

जिग्नेश मेवाणी
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले की ऊना तहसील में दलितों को प्रताडि़त किए जाने की घटना के बाद आंदोलन से चर्चित दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम सीट से जीत दर्ज की है। मेवाणी ने बनासकांठा जिले की वडगाम (एससी) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा के विजय चक्रवर्ती को शिकस्त दी है। मेवाणी को कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन देते हुए इस सीट से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। मेवाणी शुरूआती रुझान से ही बढ़त बनाए हुए थे।

वाघेला की पार्टी को फिलहाल निराशा
कांग्रेस के बागी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) को रूझानों में 0.3 फीसदी वोट ही मिल सके हैं। उनका कोई भी उम्मीदवार किसी भी सीट पर मुख्य मुकाबले में नहीं है। पार्टी अब तक के वोट प्रतिशत में भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय, एनसीपी, बीएसपी और भारतीय ट्राइबल पार्टी से भी पीछे है।

कांग्रेसी दिग्गज मोढवाडिया फिर हारे
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी दिग्गज अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर की सीट से एक बार फिर हारे हैं। मौजूदा विधायक और मंत्री बाबू बोखीरिया ने उन्हें एक बार फिर पटखनी दी है। इस बार उन्होंने मोढवाडिया को 1844 वोटों से शिकस्त दी है। बाबू बोखीरिया को 72430 मत मिले हैं, जबकि अर्जुन मोढवाडिया के पक्ष में 70575 मतदाताओं ने वोटिंग की। बीते 2012 के विधानसभा चुनाव में बोखीरिया ने ही मोढवाडिया को 17000 से ज्यादा वोटों से मात दी थी।

विजय रुपाणी
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राजकोट पश्चिम सीट से कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु को मात दी। इंद्रनील राजगुरु गुजरात के सबसे अमीर प्रत्याशी थे। रूपाणी 63818 वोट मिले जबकि इंद्रनील को 37 हजार के करीब वोट मिले।