6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmer Protest: AAP का दावा, CM केजरीवाल को किया नजरबंद, दिल्ली पुलिस ने किया खंडन

Farmer Protest के बीच AAP का सनसनीखेज दावा किसानों से मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने किया नजरबंद

2 min read
Google source verification
CM Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 13वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन ( Farmer Protest ) जारी है। इस बीच 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद ( Bharat Bandh ) का आह्वान किया है जिसका देशभर के राज्यों पर मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ( AAP ) की ओर से सनसनीखेज दावा किया गया है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब सोमवार को अरविंद केजरीवाल किसानों को अपना समर्थन देने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर गए थे और उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को उनके घर के अंदर नजरबंद किया हुआ है।

इस शख्स को लगाई जाएगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या बोले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट के जरिए कहा- जब सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर आए हैं, तभी से भाजपा की दिल्ली पुलिस ने उन्हें घर के अंदर नजरबंद किया हुआ है। ना किसी को उनके घर से आने दिया जा रहा और ना ही किसी को उनके घर जाने दिया जा रहा।

दिल्ली पुलिस ने किया खंडन
एक तरफ आप ने दिल्ली पुलिस को बड़ा आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया है। आप के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने गलत बताया है। नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कहा, 'आम आदमी पार्टी और किसी भी अन्य पार्टी के बीच टकराव से बचने के लिए यह एक सामान्य तैनाती है।
सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद नहीं किया गया है। आम आदमी पार्टी का बयान पूरी तरह से गलत है। सीएम कहीं भी आ और जा सकते हैं।

पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल

ये बोले थे सीएम केजरीवाल
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों से सिंघु बॉर्डर पर जाकर मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और वे यहां एक मुख्यमंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि उनके सेवादार बनकर आए हैं।