
एमके स्टालिन ने दी कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की धमकी।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर विरोध की मुहिम अब दक्षिण भारत में भी जोर पकड़ने लगी हैं। इस मुद्े पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने शनिवार को तमिलनाडु के सलेम में कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए।
सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे
पीएम मोदी कहते हैं कि वो पहले किसान हैं। अगर ऐसा है तो उन्होंने प्रभावी पहल क्यों नहीं की। एमके स्टालिन ने कहा कि अब हम इस कानून के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि केरल और पंजाब के लोग पहले ही कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। बता दें कि किसान आंदोलन का समाधान निकालने के लिए पीएम आवास पर आज काफी देर तक बैठक हुई। बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के साथ आज की बैठक में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई है।
Updated on:
05 Dec 2020 01:36 pm
Published on:
05 Dec 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
