जम्मू-कश्मीर में चीन की मदद से फिर बहाल होगा अनुच्छेद 370- फारुक अब्दुल्ला
फारूक ने कहा कि 370 को हटाने का फैसला कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।

नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 की बहाली में चीन से मदद मिल सकती है। चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन नहीं किया है और हमें उम्मीद है कि इसे (आर्टिकल 370) को फिर से चीन की ही मदद से बहाल कराया जा सकेगा। मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने वालों को उन्होने गद्दार बताया है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव की जो भी स्थितियां बनी हैं, वह 370 के अंत के कारण बनी हैं। फारूक ने कहा कि 370 को हटाने का जो फैसला लिया गया, उसे कभी स्वीकार नहीं कियाजा सकता।
फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने संसद के मॉनसून सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया था।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 5 जुलाई 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्प्रभावी कर दिया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi