27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कुमार वाई कांग्रेस में शामिल, भाजपा पर लगाया UAPA के दुरुपयोग का आरोप

Arunachal Pradesh: पेमा खांडू सरकार में गृहमंत्री रहे कुमार वाई 26 जून को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनका स्वागत किया।

2 min read
Google source verification
 former-arunachal-pradesh-home-minister-kumar-y-joins-congress

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कुमार वाई ने 26 जून को कांग्रेस में वापसी कर ली। उन्होंने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में फिर से घर वापसी की। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने भाजपा पर प्रदेश में UAPA का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस में फिर से शामिल हुए वाई
पेमा खांडू सरकार में गृहमंत्री रहे कुमार वाई 26 जून को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वेणुगोपाल के अलावा, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के पार्टी प्रभारी मनीष चतरथ, अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष बोसीराम सिरम और पूर्व गृह मंत्री तांगा ब्यालिंग उपस्थित थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद वाई पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पर भी गए।

कांग्रेस में शामिल होते ही भाजपा पर बोला हमला
कांग्रेस में शामिल होते ही कुमार वाई ने अरुणाचल की पेमा खांडू सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में UAPA की शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। पेमा खांडू सरकार प्रदेश की प्राकृतिक संपत्तियों को अपने फायदे के लिए बर्बाद कर रही है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई खुशी
वहीं, भाजपा छोड़ फिर से कांग्रेस ज्वाइन करने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खुशी जताई है। खरगे ने वाई को सभी स्तरों पर हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वाई को राज्य में पार्टी के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: MP Election: सर्वे ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे कमलनाथ, जानिए क्या कहता है रिपोर्ट

वाई की वापसी से कांग्रेसी खुश
वाई की कांग्रेस में वापसी ने पार्टी सदस्यों और समर्थकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया है, क्योंकि उनके राजनीतिक मैनेजमेंट के अनुभव से क्षेत्र में पार्टी की संभावनाओं को मजबूत होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य अरुणाचल प्रदेश में अपना आधार मजबूत करना है, जिससे वाई की स्थानीय राजनीति की गहरी समझ और लोगों के साथ उनके मजबूत संबंधों का फायदा होगा।

बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग