
रामलाल
नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री और RSS के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ( RSS leader Ram Lal ) ने वोट डालने के बाद कहा है कि आज मतदान ( Voting ) के दिन शाहीन बाग ही नहीं कई मुद्दों पर वोट पड़ रहा है।
उन्होंने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कागज न दिखाने की बात करते थे आज वोट देने के लिए उन्हें कागज तो दिखाना ही पड़ेगा।
आज मतदान के दिन कागज न दिखाने वाली मानसिकता हारेगी और कागज दिखाने वाली मानसिकता जीतेगी।
निर्माण भवन में वोट डालने आए रामलाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह तय कर रखा है कि जो कागज दिखाएगा वोट वही डाल पाएगा।
आज तो कागज न दिखाने का नारा देने वालों को कागज दिखाना ही पड़ेगा। रामलाल ने कहा कि दिल्ली का विकास वही सरकार कर सकती है जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे न कि लड़कर।
भाजपा की सरकार ही दिल्ली का विकास कर सकती है।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिजली, पानी की रियायतों पर नहीं राष्ट्रवाद की भावना पर वोट पड़ रहा है।
Updated on:
08 Feb 2020 11:01 am
Published on:
08 Feb 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
