
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ( Jagannath Mishra ) का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव सुपौल में किया जाएगा। मिश्रा के अंतिम संस्कार में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) समेत कई नेता हिस्सा लेंगे।
सुपौल के बलुआ में राजकीय सम्मान से आज पूर्व सीएम को अंतिम बिदाई दी जाएगी।
आपको बता दें कि जगन्नाथ मिश्रा लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।
19 अगस्त को मिश्रा ने 82 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के पार्थिव शरीर को मंगलवार को पटना लाया गया।
यहां एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर पहले विधानसभा और फिर विधान परिषद ले जाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इसके बाद जगन्नाथ मिश्र के राजधानी पटना के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर उनके पार्थिव शरीर को ले जाया गया।
सुपौल जिले के बलुआ गांव में अंतिम संस्कार के लिए बुधवार की सुबह जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर लाया गया।
यहां के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में दोपहर बाद करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
बलुआ में डॉ मिश्र के बड़े बेटे संजीव मिश्रा मुखाग्नि देंगे।
अंतिम संस्कार में राजनीतिक जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियों समेत भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
ऐसे में सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
Updated on:
21 Aug 2019 01:29 pm
Published on:
21 Aug 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
