27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कम्युनिस्ट नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन

सीपीआई के दिग्गज नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन गुरदास दासगुप्ता तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके वह 1985 में पहले बार राज्यसभा सांसद चुने गए थे

2 min read
Google source verification
a.png

,,

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई ) के दिग्गज नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन हो गया। गुरुदास 82 वर्ष के थे।

3 नवंबर 1936 को जन्मे गुरदास दासगुप्ता तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। दिग्गज वामपंथी नेता ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जिनकी गिनती देश के बड़े नेताओं में होती थी।

वह 1985 में पहले बार राज्यसभा सांसद चुने गए थे। जबकि 1988 में उनको एक बार फिर राज्यसभा भेज गया।

जम्मू-कश्मीर: ईयू प्रतिनिधिमंडल ने आतंक के खिलाफ भारत के प्रयासों का किया समर्थन

गुरुदास दासगुप्ता 1994 में तीसरी बार राज्यसभा पहुंचे थे। यही नहीं, 3 बार राज्यसभा सदस्य रहने के बाद वह 2004 में लोकसभा चुनाव में चुन कर आए।

इस दौरान उनको वित्त समिति और पब्लिक अंडरटेकिंग संबंधी समिति का सदस्य भी बनाया गया। 2009 में फिर से लोकसभा सांसद बनने के बाद गुरुदास दासगुप्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय दल के नेता भी बने रहे।

माडी शर्मा ने आयोजित किया था यूरोपीय सांसदों का कश्मीर दौरा, ऐसे चर्चा में आया नाम

बिहार: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेडीयू, नीतीश फिर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

गुरुदास दासगुप्ता अपनी प्रखर वाकशैली के लिए मशहूर थे।

वह क्रिकेट और रबिंद्र संगीत में खास रुचि रखते थे। गुरुदास बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सदस्य के रूप में भी लंबे समय तक काम किया।