12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पीएम HD Deve Gowda बोले – कंक्रीट की दीवारों ने नहीं निकलेगा हल, वैकल्पिक उपायों पर विचार करे सरकार

शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाले केंद्र सरकार। समस्या समाधान के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत जरूरी।

less than 1 minute read
Google source verification
hd devegowda

इस मुद्दे पर राज्य सरकारों की भी राय ले केंद्र।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राज्यसभा में सियासी घमासान जारी हैं। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला पर कुछ उपद्रवियों की कार्रवाई की निंदा करते हैं। इस हिंसा के लिए आंदोलनकारी किसानों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए।

कील व कंक्रीट की दीवारों से नहीं निकलेगा हल

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि धरनास्थल पर कंक्रीट की दीवारें और कील लगाने से केंद्र को इस समस्या का समाधान निकालने में मदद नहीं मिलेगी। केंद्र सरकार इस मामले का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकाले।

राज्यों से भी राय ले सरकार

पूर्व पीएम ने कहा कि वैसे भी यह मामला राज्य का विषय है। यह समवर्ती सूची में है। केंद्र को इस मामले में राज्य सरकार की राय भी लेनी चाहिए।