27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाम नबी आजाद को भाई कहकर बुलाती थीं सुषमा स्वराज, निधन के बाद खोला यह राज

Sushma Swaraj Death News: सुषमा स्वराज का हार्टअटैक से निधन कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दी श्रद्धांजलि कहा- दोनों के बीच था भाई-बहन जैसा प्यार

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 07, 2019

Sushma Swaraj Death News

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को हार्टअटैक से निधन हो गया है। उनके अक्समात निधन से भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों में गम का माहौल हैं। राज्यसभा में बुधवार को पूर्व सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया गया।

इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य गुलाम नबी आजाद ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। गुलाम नबी आजाद ने इस दौरान सुषमा स्वराज से जुड़े बीते पलों को याद किया।

राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी ने कहा कि सुषमा के निधन से उनको गहरा धक्का लगा है। आजाद ने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि वह अचानक इस तरह से चली जाएंगी।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह सुषमा स्वराज को 1977-78 से जानते थे। उन्होंने कहा कि जब वह यूथ कांग्रेस में थे, तब सुषमा स्वराज पहली बार मंत्री बनी थीं। तब से लेकर उनके अंतिम क्षणों तक उन्होंने कभी एक-दूसरे का नाम लेकर नहीं पुकारा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि चाहे वो सदन हो या फिर कोई भी अन्य अवसर वह हमेशा भाई कहकर मेरे हालचाल पूछती थीं। वह पूछती थीं कि भाई आप कैसे हो, बदले में वह भी उनसे बहन तुम कैसी हो? कहकर कुशलक्षेम पूछते थे।

आजाद ने कहा कि भले ही हम एक दूसरे के विपक्ष में थे, लेकिन वह महज राजनीति का हिस्सा है। लेकिन असल जिंदगी में वह भाई-बहन की तरह थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में उनका जाना एक बहन का जाना है।