23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया विवादित ट्वीट

Delhi polls केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित ट्वीट दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनाने से बचाना है तो BJP को वोट करें केजरीवाल को लेकर भी दिया बड़ा बयान

2 min read
Google source verification
giriraaj singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 ( Delhi Assembly Election 2020 ) को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिरराज सिंह ( Giriraj Singh ) ने ट्वीट कर एक और विवाद खड़ा दिया है। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी नेता ने एक बार फिर अपने ट्वीट से विवाद खड़ा कर दिया है।

आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वैसे तो इस वीडियो के जरिये केंद्रीय मंत्री ने लोगों से वोट डालने की अपील की है, लेकिन उनका तरीका और शब्दों ने विवाद को जन्म दे दिया है।

दिल्ली चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बनाया बंधक, मच गया हंगामा

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'दिल्ली को अगर इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो बीजेपी को वोट दें।' दरअसल सिंह ने किसी निजी चैनल को इंटरव्यू देते वक्त ये बात कही, जिसे उन्होंने मतदान के दिन शेयर किया है।

अपने इस ट्वीट में गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, 'शाहीन बाग समर्थक केजरीवाल को वोट करने निकले हैं। मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि अगर शाहीन बाग को रोकना है। दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो बाहर निकल कर भाजपा को वोट करें।'

केजरीवाल पर बोला हमला
गिरिराज सिंह इतने भर से नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा, शाहीन बाग पर दिल्ली ने केजरीवाल के दोहरे चेहरे को पहचान लिया है। दिल्ली अब जान चुकी है कि शाहीन बाग के साथ कौन खड़ा है और हिंदुस्तान के साथ कौन खड़ा है।

एक दिन पहले बनाया गया था बंधक
आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को दिल्ली की रिठाला विधानसभा क्षेत्र में बंधक बना लिया गया था। केंद्रीय मंत्री एक ज्वैलरी शॉप में गए जहां उन पर आप ने लोगों को पैसा बांटने का आरोप लगा था।