22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्रिकर ने रफाल पर राहुल गांधी के बयान की निंदा, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- इस बात पर बेवजह विवाद खड़ा किया गया

राहुल गांधी ने दावा किया है कि पर्रिकर से मुलाकात के दौरान कहा कि रफाल डील बदलते समय पीएम मोदी ने रक्षामंत्री से इस पर चर्चा नहीं की थी। हालांकि मनोहर पर्रिकर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

2 min read
Google source verification
parikar

गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने रफाल पर राहुल गांधी के बयान की निंदा, कांग्रेस अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीच हुई मुलाकात के बाद सियासत तेज हो गई। राहुल गांधी का दावा है कि मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के दौरान रफाल मुद्दे पर चर्चा हुई। लेकिन खुद मनोहर पर्रिकर ने इस बात को खारिज कर दिया है। पर्रिकर ने कहा कि राहुल गांधी से पांच मिनट की मुलाकात हुई। रफाल पर कोई चर्चा नहीं हुई। पर्रिकर ने राहुल के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए निंदा की । पर्रिकर ने राहुल को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी है।

राहुल गांधी ने दी सफाई

मनोहर पर्रिकर की चिट्ठी पर राहुल गांधी ने सफाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गोवा में मनोहर पर्रिकर से मेरी मुलाकात निजी थी। मैंने आपसे बातचीत की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की। आपकी चिट्ठी की वजह से मुझे सफाई देनी पड़ रही है। इस बात पर बेवजह विवाद खड़ा किया गया है।

मोदी सरकार पर राहुल का हमला

राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर रफाल डील, किसान मुद्दा और रोजगार को लेकर हमला बोला है। दिल्ली में यूथ कांग्रेस की इंकलाब रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रफाल की सच्चाई सामने आ रही है, पीएम मोदी ने जांच से बचने के लिए सीबीआई डायरेक्टर को रात में हटा दिया है। पीएम को रात में नींद नहीं आ रही है। राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने HAL को किनारे क्यों किया। मोदी ने देश की वायुसेना को बेच दिया है। राहुल ने कहा कि रफाल मुद्दे पर हमने 3 से 4 सवाल पूछे लेकिन इस पर कभी सामने आकर जवाब नहीं दिए। कभी इधर देखे, कभी उधर देखे आंख में आंख मिलाकर कभी जवाब नहीं दे पाए चौकीदार।

राहुल ने मंगलवार को पर्रिकर से की थी मुलाकात

राहुल ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मुझे बताया कि नई राफेल डील से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए पूरा खेल किया। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी हड़कंप मच गया । गौरतलब है कि मंगलवार को यह चर्चा थी कि राहुल ने पर्रिकर से मुलाकात कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है। लेकिन, अचानक इस तरह के बयान आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।