
भोपालगढ़.
उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम सेवा सहकारी समिति सुरपुरा खुर्द के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के डाइरेक्टर हरिराम ताडा का मंगलवार को कस्बे के श्रीवीर तेजा जाट छात्रावास प्रांगण में जाट समाज के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया।
युवा कार्यकर्ता विष्णु गोदारा ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताडा के सम्मान में मंगलवार को कस्बे के श्रीवीर तेजा जाट छात्रावास प्रांगण में संचालित वीर तेजा कोचिंग संस्थान के संयोजन में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ताडा का यहां पहुंचने पर शिक्षक नेता रामलाल जाखड़ की अगुवाई में रामकिशोर गोदारा, भींयाराम ग्वाला, प्रकाशचंद्र गोलिया, बाबूलाल बिजारणिया, कुलदीप गोदारा, बद्रीराम नारधनिया, गजेंद्र गोदारा सहित जाट समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान ताडा ने कहा कि वे सहकारी समिति के माध्यम से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने का अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे।
Published on:
08 May 2018 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
