28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव: निर्णायक भूमिका में सौराष्ट्र, पटेल और पाटीदार तय कर सकते हैं नई सरकार

अरब सागर के तटीय इलाकों पर स्थित सौराष्ट्र के 11 जिलों में पटेल औऱ पाटीदार समुदाय की विशाल सख्या है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Dec 09, 2017

gadar gujarat ka

नई दिल्ली। अरब सागर के तटीय इलाकों पर स्थित सौराष्ट्र के 11 जिलों में पटेल औऱ पाटीदार समुदाय की विशाल सख्या है। ये लोग सत्ताधारी दल से खुश नज़र नहीं आ रहे हैं और अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करते रहे हैं। हार्दिक पटेल और कुछ अन्य युवा नेताओं ने आरक्षण और कुछ अन्य लाभ पाने की शर्त पर कांग्रेस को समर्थन देने की बात भी कही थी। इन 11 जिलों मे मतदान के पैटर्न पर इनका क्या असर पड़ता है, ये तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन एक बात स्पष्ट है, जिस भी दल को सौराष्ट्र में अधिकांश सीटों पर बढ़त मिलेगी, उसे एक अच्छी शुरुआत तो मिल ही जाएगी।

उधर, सूरत की 12 सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होनी की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल सूरत हीरा और टैक्सटाइल्स उद्योगों का केंद्र है। इसे अब तक भाजपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी ने भाजपा को बैकफुट पर धकेल दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सूरत के व्यापारियों का आह्वान किया है कि वे नोटबंदी और जीएटी के जरिए छोटे औऱ मझौले व्यापारियों की कमर तोड़ने वाली भाजपा को दंडित करें।

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए कुल 24,689 केंद्र बनाए गए हैं, कुल 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और 27,158 वीवीपीएटी युक्त ईवीएम का इस्तेमाल होगा। सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। इसके उलट भरूच जिले के झगड़िया और नवसारी के गांडवी में सिर्फ 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दिलचस्प बात है कि पिछले दिनों सबसे ज्यादा एक्शन में रहे इस क्षेत्र की 89 सीटों में से भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 67 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटों पर विजय श्री मिली थी। अन्य दलों में राष्ट्रवादी कांग्रेस और जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी। दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ लगी थीं।

इन चुनावों में सबसे हॉट मुकाबला पश्चिम राजकोट सीट को लेकर होगा, जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस के जनलुभावन घोषणापत्र के मुकाबले भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह , अरुण जेटली और स्मृति ईरानी जैसे भाजपा नेता जीएसटी और नोटबंदी को सही ठहराने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इन मुद्दों पर वे जनता को रिझा पाते हैं या कांग्रेस का हार्दिक पटेल की मदद से गुजरात का राजनीतिक समीकरण अपने पक्ष में करने का मास्टर स्ट्रोक चलता है, इसका खुलासा 18 दिसंबर को ही हो पाएगा। फिलहाल शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो चुका है और शाम पांच बजे तक चलेगा। कुल 24,689 मतदान केंद्रों में गुजरात के 2,12,31,652 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Story Loader