21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में मेरी इमेज खराब करने के लिए BJP ने बहुत पैसे खर्च किए: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपने पहले इंटरव्यू में गुजरात चुनाव, मोदी के हमले, खुद को पीएम प्रोजेक्ट बताए जाने को लेकर कई खुलासे किए

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Dec 13, 2017

RAGA

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव , पीएम मोदी के हमले, कांग्रेस अध्यक्ष की पदवी, खुद को पीएम प्रोजेक्ट बताए जाने को लेकर ढेर सारे खुलासे किए हैं।


चुनावी नतीजे से चौंक जाएगी BJP
राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की एक तरफा जीत होगी। चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी चौंक जाएगी। मैंने गुजरात के लोगों में बीजेपी के लिए गुस्सा देखा है। यह गुस्सा सिर्फ इसलिए ही है कि पीएम मोदी और बीजेपी ने जो वादे किए वो कभी पूरे नहीं हुए हैं।


कांग्रेसियों ने मुझे प्रचार करने से रोका
राहुल ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा वाली पार्टी है, हमारे पास विजन है जबकि गुजरात में बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है। मैं बता दूं कि जब मैं गुजरात में कैंपेन करने आ रहा था, तब मेरी ही पार्टी के नेताओं ने कहा कि मैं गुजरात में प्रचार न करुं। लेकिन मैंने कहा कि मैं प्रचार जरुर करुंगा, मुझे इस बात की चिंता नहीं कि फल क्या मिलेगा। गीता में लिखा है कि काम करो, फल की चिंता मत करो।


इमेज खराब करने के लिए BJP ने पैसे खर्च किए
राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में मेरी इमेज खराब करने के लिए बीजेपी ने बहुत पैसे खर्च किए हैं। मेरे खिलाफ बहुत सारे लोग लगाए थे। मैं सच बोलता हूं, इसलिए बीजेपी डरती है। मेरा कोई मेकओवर भी नहीं हुआ है।


वो लोग जनता से डरे हुए हैं
क्या राहुल गांधी से बीजेपी के लोग डरे हुए हैं? इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि मैं हूं कौन कि बीजेपी मुझसे डरेगी। मैंने तो सिर्फ गुजरात के जनता की आवाज उठाई है। वो लोग जनता से डर रहे हैं। ये चुनाव राहुल और मोदी के बीच नहीं है बल्कि गुजरात की फीलिंग का चुनाव है। जो बातें गुजरात की जनता बोल रही है, बीजेपी वाले उससे डर रहे हैं।


मैं कहां जाऊंगा, BJP डिसाइड करेगी?
राहुल गांधी मंदिर जाने पर हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि, बीजेपी कैसे फैसला करेगी कि मैं कहां जाऊं और कहां न जाऊं। मैं कोई पहली बार मंदिर नहीं गया, मैं तो जाता रहता हूं तो इसमें बीजेपी को क्यों घबराहट होती है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। गुजरात की जनता समझ चुकी है।


गुजरात का विकास ही फोकस
अध्यक्ष बनने के बाद क्या राहुल गांधी अब प्रधानमंत्री भी बनेंगे। इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि यह गुजरात का चुनाव है। मेरा पूरा फोकस गुजरात और उसका विकास है।