23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 साल बाद हलाली डैम हुआ लबालब, 3 बजे के बाद वेस्ट वीयर हुई शुरू

हलाली बांध की वेस्ट वीयर हुई शुरू1508 फ़ीट पानी के बाद हलाली बांध लबालब 2016 के बाद आज दोपहर 3 बजे शुरू हुआ ओवरफ्लो

3 min read
Google source verification
dam

विदिशा. शुक्रवार से जारी जोरदार बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। दोपहर तक हलाली बांध अपनी जलभराव क्षमता 459.61 मीटर के मुकाबले रविवार की शाम 4 बजे तक 459.35 मीटर तक पहुंच गया था। लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को दोपहर 3 बजे हलाली बांध की वेस्ट वीयर शुरू हो गई। लगातार बारिश के कारण संजय सागर बांध के दो गेट तीसरे दिन भी खुले रहे, जबकि सगड़ बांध का एक गेट लगातार दूसरे दिन खुला रहा।

नेवन नदी के उफान से रास्ते बंद रहे
विदिशा-अशोकनगर मार्ग का पुराने बेतवा पुल पर शनिवार की रात 11 बजे से पानी उफान पर रहा जो रविवार की सुबह 11 बजे पुल पर करीब साढ़े तीन फीट ऊपर बह रहा था। लटेरी के मुडेंला दपकन नदी में बहे एक व्यक्ति की लाश मिली है, जबकि मंडीबामोरा में लगातार बारिश से कुछ मकान गिर गए। उधर रेहटी और बघर्रू डैम के गेट रविवार को बंद कर दिए गए। नटेरन से बासौदा जाने वाले रास्ते पर सगड़ नदी पुल पर होने और विदिशा से अहमदपुर जाने वाले रास्ते पर नेवन नदी के उफान से रास्ते बंद रहे।

मंडीबामोरा: दो मकान गिरे, तीसरे को गिराया
शुक्रवार से शुरू हुआ जोरदार बारिश का दौर शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। इससे शहर पूरी तरह पानी से तरबतर हो गया। जिले के सभी डैम पहले ही सौ फीसदी भर चुके हैं। लगातार बारिश के कारण भाटनी के पास नेवन नदी के उफान के कारण विदिशा से अहमदपुर, गैरतगंज का रास्ता बंद रहा। रविवार की सुबह 11 बजे जोहद के पास से नटेरन-बासौदा मार्ग बंद रहा।

बारिश से गांव में दो मकान गिर गए

मंडीबामोरा में लगातार बारिश से गांव में दो मकान गिर गए, जबकि तीसरे मकान को लोगों ने खुद गिरा दिया। बीती रात वार्ड 12 के मोनू जैन का मकान भरभराकर सड़क पर आ गिरा। मकान में बारिश का पानी भरा रहने से यह गिरा। उधर ग्राम भर्री के पवन विश्वकर्मा का मकान भी धराशायी हो गया। इसके मलबे में दो गाय दबकर घायल हो गईं, साथ ही घर-गृहस्थी का सामान खराब हो गया। मकान गिरने की घटनाएं देख जैन मंदिर समिति ने स्टेशन रोड स्थित अपने जर्जर भवन को खुद गिरवा दिया। ताकि बारिश में कोई हादसा नहीं हो।

जिले में 114 मिमी की जरूरत
जिले की वार्षिक वर्षा का औसत 1075.5 मिलीमीटर है, जबकि अभी तक 961.4 मिमी बारिश हो चुकी है। इस लिहाज से अब जिले की सालाना बारिश का कोटा पूरा होने में मात्र 114 मिमी बारिश की और जरूरत है। हालांकि पिछले साल 25 अगस्त तक जिले में मात्र 679.6 मिमी बारिश ही हो सकी थी। आंकड़ों की मानें तो इस बार अब तक पिछले साल से अ'छी बारिश हो चुकी है।


अब तक कहां कितनी बारिश
विदिशा 869.6
बासौदा 1088.7
कुरवाई 1043.1
सिरोंज 915.0
लटेरी 946.2
ग्यारसपुर 946.5
गुलाबगंज 997.5
गुलाबगंज 911.4
जिले में 961.4
(आंकड़े मिमी में)

गुमशुदा के परिजन भी पहुंचे
सूचना पर नजीराबाद पुलिस पहुंची और गुमशुदा के परिजन भी पहुंचे। उन्होंने स्टॉप डैम में मिले शव की पहचान ग्राम गढ़ा ब्राह्मण के 55 वर्षीय किशनलाल के रूप में की। बताया गया है कि किशनलाल ग्राम घटनी से अपने गांव लौट रहे थे, तभी बैरागढ़ के पास नदी के उफान पर होने से किशनलाल उसमें बह गए। बहते हुए किशनलाल का शव स्टॉप डैम पर आ रुका। लटेरी थाने ने पोस्टमार्टम कराकर शव नजीराबाद थाने को सौंप दिया।


एसडीओपी भवरसिंग सिंह सिसोदिया ने बताया कि दपकन के स्टॉपडैम पर एक व्यक्ति की लाश की सूचना मिली थी थाना लटेरी मौके पर पहुंचे और छानबीन की तो पता चला कि नजीराबाद थाने में अज्ञात व्यक्ति की गुृमशुदगी दर्ज है। शव को नजीराबाद पुलिस को सौंप दिया गया है।


मकान गिरा, जागकर बिताई रात
विदिशा. करैयाखेड़ा रोड क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश के बीच मकान का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में महिला को मामूली चोट आईए जबाकि उसके चारों ब'चे सुरक्षित रहे। करैयाखेड़ा निवासी रामसिंह अहिरवार ने बताया कि रात में बारिश के दौरान घर की दीवारें ढह गई। इससे ऊपर लगी सीमेंट की चादरें नीचे गिर कर टूट गई। पत्नी को मामूली चोटें आई हैं। घर में रखा काफी सामान खराब हो गया। सुबह सूचना मिलने पर कांगेस नेता मोहरसिंह रघुवंशी व पार्षद ब्रजेंद्र वर्मा पहुंचे।