17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA विरोधियों के लिए आंख खोलने वाली है ननकाना साहिब घटना- हरदीप पुरी

हरदीप सिंह पुरी (hardeep singh puri ) ने कहा कि लोग पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न से मुंह मोड़कर सीएए का विरोध कर रहे हैं, उनको श्री ननकाना साहिब जी में लगाए जा रहे (हिंसक और अभद्र) नारों को सुनना चाहिए।  

2 min read
Google source verification
hardeep puri

नई दिल्ली। पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ की ओर से हुई हिंसा की घटना के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri ) ने कहा कि यह घटना नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे लोगों के लिए आंख खोलने वाली है। पुरी ने कहा, "जो लोग पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न से मुंह मोड़कर सीएए का विरोध कर रहे हैं, उनको श्री ननकाना साहिब जी में लगाए जा रहे (हिंसक और अभद्र) नारों को सुनना चाहिए।"

विपक्ष पर भड़के हरदीप पुरी

हरदीप पुरी ने कहा, कि श्री ननकाना साहिब का घेराव करने वाली हिंसक भीड़ ने हमारे इस पवित्र स्थान का नाम बदलकर 'गुलाम-ए-मुस्तफा' रखने की धमकी भी दी है।" उन्होंने आगे सवाल किया, "जो सीएए और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का विरोध कर रहे हैं, अब क्या उन्हें और भी सबूत चाहिए?"

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले पोस्टर वार, लालू ने दिया नया नारा- 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "इस घटनाक्रम से जाहिर है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को किस तरह मुश्किलों का सामना करता पड़ता है। एक भारतीय और एक सिख होने के नाते मैं उन सभी लोगों को धर्मनिरपेक्ष और संवेदनशील नहीं मानता, जो इन ज्यादतियों और उत्पीड़न की सच्चाई के प्रति अपनी आंखें बंद करके बैठे हैं।" केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें:केरल विधानसभा में CAA के खिलाफ पारित प्रस्ताव गलत और असंवैधानिक : रविशंकर प्रसाद

No data to display.

विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई

गंभीर ने कहा कि एक लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन की घटना का समर्थन करने का दबाव बनाने के लिए निर्दोष पर्यटकों को जान से मारने की धमकी और उनपर पत्थरबाजी! यह पाकिस्तान है और इसलिए भारत सीएए का समर्थन करता है।" उन्होंने आगे कहा, "इसबीच, पाकिस्तानी सेना के कठपुतली (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान) फर्जी वीडियो ट्वीट कर खुद को मूर्ख बना रहे हैं।" विदेश मंत्रालय ने भी शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में हुई तोड़फोड़ की घटना पर चिंता जाहिर की थी।