
हरीश रावत
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में काफी उथल-पुथल के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ने पंजाब की कमान संभाल ली है। इसके बाद भी पार्टी में अंतर कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। हरीश रावत (harish rawat) द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर अभी विवाद थमा नहीं था कि उनके एक और बयान ने पंजाब का सियासी पारा बढ़ा दिया है। दरअसल, हरीश रावत (harish rawat) ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) द्वारा पाकिस्तान के जनरल बाजवा को गले लगाने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इसमें देशद्रोह जैसा कुछ नहीं है।
हरीश रावत ने पीएम मोदी का किया जिक्र
हरीश रावत (harish rawat) ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने धार्मिक तीर्थस्थल करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने के लिए धन्यवाद देते हुए एक अपने दूसरे पंजाबी भाई के गले मिलता है तो इसमें देशद्रोह क्या है। रावत ने कहा कि भाजपा को नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) की इमरान खान (imran khan) के साथ दोस्ती खल रही है, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस में हैं। जब वे भाजपा के सांसद थे तब भाजपा उनको पंजाब में अपना खेवनहार मानती थी। उस समय तो सिद्धू की इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से और प्रगाढ़ मित्रता थी। इस दौरान हरीश ने कहा कि ऐसे तो भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) ने भी नवाज शरीफ (navaz sharif) को गले लगाया था।
बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) ने करतारपुर कारिडोर के उद्घाटन के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाया था। इसके साथ ही वो पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे। इसको लेकर उस वक्त भी काफी विरोध हुआ था। वहीं पंजाब सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन बातों का जिक्र किया तो लोग एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू को घेरने लगे।
कैप्टन ने सिद्धू पर लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वो नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का नया मुख्यमंत्री कतई स्वीकार नहीं करेंगे। अगर पार्टी सिद्धू को सीएम बनाती है तो वे फ्लोर टेस्ट की भी चुनौती देंगे। कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (imran khan) और जनरल बाजवा से रिश्ते हैं और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।
Published on:
21 Sept 2021 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
