
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 90 सीटों में से 84 पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस ने इस बार 17 मौजूदा विधायकों में से 16 को टिकट दिया है। वहीं, राज्य के पूर्व सीएम भजनलाल के दोनों बेटों को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
इनमे कुलदीप बिश्नोई को हिसार के आदमपुर सीट और चंद्र मोहन को पंचकूला सीट से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई सीट से मैदान में उतारा है
। जबकि पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को कैथल से चुनाव लड़ाया जा रहा है।
खास बात यह है कि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे और बहू दोनों पर भी दांव लगाया है। जिसमें रणवीर बड़हरा सीट से महिंद्रा और तोशाम से किरण चौधरी को बतौर प्रत्याशी उतारा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा कुमारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं है।
आपको बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसके परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
इनको मिला टिकट—
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को गनौर विधानसभा सीट
पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को झज्जर आरक्षित सीट
पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी को महम सीट
Updated on:
03 Oct 2019 08:05 am
Published on:
03 Oct 2019 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
