
गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच चुके हैं। अपने दौरे की शुरुआत वह जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ करेंगे। दौरे के बीच अमित शाह कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री आज कई विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे गृहमंत्री
गृहमंत्री अपनी दौरे की शुरुआत सुबह 11 बजे जम्मू स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ करेंगे। इसके बाद वह 11.15 पर CFSL साम्बा का शिलान्यास और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।
शाम 4.30 बजे वह श्रीनगर राजभवन के सभागार में कश्मीर के लोगों के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में SKICC श्रीनगर में शामिल होंगे। इन सारे कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद गृहमंत्री रात 8 बजे राजभवन में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें: विपक्षी एकता की बैठक से पहले कांग्रेस-आप में जुबानी जंग, खरगे बोले- अध्यादेश को लेकर शोर क्यों मचा रहे केजरीवाल
श्रीनगर में रखेंगे 'बलिदान स्तंभ' की आधारशिला
बताया जा रहा है कि देश के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीदों की स्मृति में 'बलिदान स्तंभ' बनाया जाना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दिल्ली लौटने से पहले इसकी आधारशिला रखेंगे। यह बलिदान स्तंभ श्रीनगर के प्रताप पार्क में बनाया जाएगा।
Published on:
23 Jun 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
