16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृह मंत्री अमित शाह बोले – MSP समाप्त करने का सवाल ही नहीं उठता, विपक्ष किसानों को कर रहा ‘गुमराह’

एमएसपी जारी है और आगे भी किसानों को इसका लाभ मिलता रहेगा। राजनाथ सिंह ने कहा - विपक्ष के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

केंद्रीय मंत्रियों ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लिया।

नई दिल्ली। देशभर में कृषि कानूनों को लेकर राजनीति चरम पर है। पीएम मोदी ने आज किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त को जारी किया। साथ ही उन्होंने छह राज्यों के किसानों से इस मुद्दे पर संवाद भी किया। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की राजधानी महरौली में लोगों को संबोधित करते हुए किसानों को भ्रमित करने के लिए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, कॉंन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि विपक्ष कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों को भ्रमित करने का काम किया है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि एमएसपी प्रणाली जारी है और आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसे समाप्त करने का सवाल ही नहीं उठता है।

विपक्ष को कामयाब नहीं होने देंगे

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के द्वारका में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष किसानों को अपने भ्रमजाल में फंसा रहा है। हम विपक्ष को इस षडयंत्र में कामयाब नहीं होने देंगे। ये सच है कि एमएसपी जारी है और इसे केंद्र सरकार आगे भी जारी रखने का कारेगी। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लिया।