21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के बाद अब अमित शाह का गुजरात दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Amit Shah दो दिन तक रहेंगे गुजरात में गांधी नगर में BJP के नेता और कार्यकर्ता अमित शाह का करेंगे सम्मान जगन्नाथ जी का भी दर्शन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

2 min read
Google source verification
अमित शाह (फाइल फोटो)

अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) आज से दो दिवसीय गुजरात ( Gujarat ) दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा होगा। राजधानी गांधीनगर ( gandhinagar ) और अहमदाबाद ( Ahmedabad ) में अमित शाह के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई है। इस दौरान अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।

गुजरात BJP मीडिया प्रभारी प्रशांत वाला का कहना है कि दोपहर करीब दो बजे अमित शाह अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद अहदाबाद में ही एक नए ब्रिज का शाह लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, प्रदेश अध्‍यक्ष वाघाणी समेत कई मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे।

कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे शाह

जानकारी के मुताबिक, शाम को अमित शाह दिनेश हॉल जाएंगे। शहर में बने नए सभागृह तथा शहर के पास ग्रामीण इलाकों में राज्य के राजस्व विभाग के पांच कार्यालयों समेत कुछ अन्य सरकारी परियोजनाओं का ई-उद्घाटन भी अमित शाह करेंगे। इसके बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अमित शाह संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम विजय रूपाणी और उनके मंत्री भी मौजूद रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात में आगे की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीट दिलाने के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता और नेता गृह मंत्री अमित शाह का सम्‍मान करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गुरुवार को अमित शाह पूरे परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ की आरती में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह की दिल्ली वापसी होगी। गौरतलब है कि हाल ही में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अमरनाथ यात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली थी। राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी अमित शाह मिले थे।