16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं बदलेगा West Bengal का नाम, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार के बांग्‍ला प्रस्ताव को ठुकराया

West Bengal name change to Bangla वाले प्रस्‍ताव को नहीं मिली स्‍वीकृति Home ministry के रुख से ममता सरकार को लगा झटका Mamata Banerjee ने केंद्र के रुख को पक्षपातपूर्ण बताया

2 min read
Google source verification
amit shah - mamata

नहीं बदलेगा West Bengal का नाम, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार के बांग्‍ला प्रस्ताव को ठुकराया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल का नाम बदलने ( West bengal name change ) की ममता बनर्जी सरकार ( Mamata Banerjee Government ) की कोशिशों पर केंद्र सरकार ( Central Government ) ने तत्‍काल पानी फेर दिया है। मोदी सरकार के इस रुख से तत्‍काल पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) का नाम बदलकर बांग्‍ला ( Bangla ) रखने की ममता सरकार की मुहिम को झटका लगा है।

बता दें कि ममता बनर्जी की सरकार ( Mamata Banerjee Government ) ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव दिया था, जिसे गृह मंत्रालय ने ठुकरा दिया है। गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि पश्चिम बंगाल का नाम नहीं बदला जाएगा।

पक्षपातपूर्ण रवैया

बता दें कि 26 जुलाई, 2018 को पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम सबसे अधिक बोली जाने वाली तीन भाषाओं- बंगाली, हिंदी और अंग्रेजी में बदलकर बांग्ला करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था।बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने हितों के हिसाब से करीब-करीब रोज ऐतिहासिक स्थलों और संस्थानों का नाम एकतरफा तौर पर बदल रही है लेकिन जब बंगाल की बारी आती है तो मोदी सरकार का रवैया बिल्कुल अलग हो जाता है।

BJP के 40 सांसदों से आज अपने आवास पर मिलेंगे पीएम मोदी, जनहित में काम करने का देंगे गुरु

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला ( Bangla ) करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में कथित रुप से कदम पीछे खींचने के लिए केंद्र की आलोचना भी की थी।

चौथी बार खारिज हुआ प्रस्‍ताव

ममता बनर्जी सरकार ( Mamata Banerjee Government ) पश्चिम बंगाल का नाम बदलने ( West Bengal name change ) को लेकर तीन बार प्रस्ताव रख चुकी है। उसने 2011-12 में पश्चिमबंगा नाम का सुझाव रखा था जिसे केंद्र ने ठुकरा दिया गया था। 2016 में उसने राज्य का नाम अंग्रेजी में Bengal, बंगाली में बांग्ला और हिंदी में बंगाल रखने का प्रस्ताव रखा, उसे भी ठुकरा दिया गया था। आखिर में उसने जुलाई 2018 में बांग्ला नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे ठुकरा दिया गया। अब एक बार फिर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल का नाम बांग्‍ला ( Bangla ) रखने के प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया है।

सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- सरकारी कंपनियों के निजीकरण के पीछे मंशा क्‍या